नौगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता में झुमरिया की टीम ने मारी बाजी
नौगढ़ क्षेत्र के सलैयाताल आर्मी ग्राउंड पर खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ अपना हुनर दिखाया।
नौगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता
झुमरिया की टीम ने मारी बाजी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में झुमरिया गांव के आर्मी ग्राउंड सलैयाताल पर बृहस्पतिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कई गांव के खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ खेल में अपना हुनर दिखाया। दर्शकों ने भी हर रोमांचक मोड़ पर खुले दिल से उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी, हिंद भास्कर के रिपोर्टर विनोद यादव व कांस्टेबल आनंद कुंवर ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
100 मीटर सीनियर वर्ग की दौड़ में सतीश प्रथम, अवनीश द्बितीय, उमाकांत तृतीय रहा। वहीं,100 मीटर जूनियर वर्ग की दौड़ में प्रथम विकास यादव, द्वितीय विकास तथा सेवानंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राइमरी वर्ग की दौड़ में अनिल प्रथम, अजीत द्वितीय और रामनिवास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर दौड़ में मनीष प्रथम व उमाकांत दूसरे स्थान पर रहा। जबकि संजय यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में सभी वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को वीरेंद्र यादव और चंद्रिका यादव ने टी-शर्ट प्रदान किया। कबड्डी प्रतियोगिता में झुमरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि उपविजेता मरवटिया की टीम ने भी अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर उपेन्द्र यादव, अनीश यादव, चन्द्रिका,अरविन्द, रामअचल, अखिलेश, सुनील, मुनीब, शिवम, अभिषेक, संदीप, बाबुलाल सहित दर्जनो प्रतिभागी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*