नौगढ़ सीएचसी में खुशहाल परिवार दिवस, जनसंख्या नियंत्रण के लिए अधीक्षक ने किया जागरूक
Updated: Jul 22, 2021, 22:42 IST
चंदौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में गुरुवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस मौके पर गांव से आए लाभार्थियों को बताया गया कि परिवार नियोजन के साधन अपनाने से मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और जनसंख्या नियंत्रण के लिए यह कार्यक्रम कारगर साबित होगा।
खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने कहा कि सभी उप केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां में परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध हैं। लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन की सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। बताया कि लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस समूह में एक साल के अंदर प्रसव वाली उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी), नव विवाहित युगल, योग्य दंपत्ति 748 और तीन या तीन से अधिक बच्चे वाले 89 विवाहित युगल हैं।
बीपीसीएम जयप्रकाश ने बताया कि सीएचसी पर 2 अंतरा इंजेक्शन, 201 कंडोम, छाया 2, copper-t 1 तथा 5 लोगों की काउंसलिंग की गई।
इस मौके पर डॉ. राजू पटेल, डॉ. अमरनाथ यादव, स्टाफ नर्स स्नेह लता, स्टाफ नर्स बसंती, बीपीएम अरविंद यादव, जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*