नौगढ़ में जमकर चले लाठी-डंडे,दो का फटा सर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कच्ची सड़क के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 2 लोगों का सर फट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया है।
आपको बता दें कि जमसोती गांव में शनिवार को एक कच्ची सड़क को लेकर गांव के ही श्लोक यादव और बीरबल में आपस में कहासुनी होने लगी, थोड़ी देर बाद बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें श्लोक और बीरबल के सर पर लाठी से चोट लगने से दोनों लहूलुहान होकर अचेत हो गए।
नौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*