जानिए राजदरी प्रपात में दंपत्ति के साथ लूट को पुलिस ने दो थप्पड़ में कैसे निपटाया
चंदौली जिले के देवदरी घूमने आए दंपत्ति के साथ मारपीट तथा महिलाओं के साथ अभद्रता के कारण अब पर्यटक स्थल पर पर्यटकों का जाना मुश्किल सा दिख रहा है। नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है। दरअसल यहां जौनपुर से राज दरी जलप्रपात घूमने आए दंपत्ति के साथ लूटपाट और झगड़े के मामले में हिरासत में लिए गए युवकों को थप्पड़ मारकर मामला निपटा दिया गया। इसे लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।
बताते चलें कि सरकार चंदौली जनपद के देवदरी राजदरी को पर्यटक स्थल बनाने में जुटी हुई है । वही वन विभाग एवं लोकल पुलिस की मिलीभगत से कुछ दबंगों के द्वारा यहां घूमने आए पर्यटकों के साथ मारपीट करने तथा अभद्रता का आए दिन शिकायत मिल रही हैं । यह मामला तब जाकर और गंभीर हो गया जब जौनपुर से राज दरी घूमने आए दंपत्ति के साथ मारपीट की गयी और महिला के साथ अभद्रता के साथ-साथ उसकी सोने की चेन छीनने की तहरीर नौगढ़ थाने में परिवार द्वारा दी गई।
जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के लाइन बाजार कच्छ गांव निवासी जयप्रकाश साहू शाम के वक्त कार से पत्नी बच्चों के संग राज दरी जलप्रपात घूमने आए थे । मुख्य गेट पर पर्ची कटवाने के बाद गाड़ी खड़ा करने को लेकर पार्किंग के कर्मचारी द्वारा यह अभद्रता की गई और परिजनों से मारपीट भी की गई । वहीं पीड़ित परिवार के लोग घायल होने के बाद अपनी कंप्लेन लेकर नौगढ़ थाने पहुंचे और आप बीती बता कर थाना अध्यक्ष को तहरीर दी और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की ।
यही है यह भी बताया जा रहा है कि नौगढ़ पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों के मिलीभगत से कुछ बाहरी अराजक तत्वों द्वारा यह सब किया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*