नौगढ़ इलाके में पागल कुत्तों का आतंक, कई लोग जख्मी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पागल कुत्ता काटने से लोग परेशान है। पागल कुत्तों के आतंक से लोग इतना भयभीत हैं कि यह पागल कुत्ते लोगों को आए दिन अपना शिकार बना कर जख्मी कर दे रहे हैं।
आज भी मरवटिया में रामनिवास व बाघी गांव में कौशल्या देवी को काट कर जख्मी कर दिए। बताते चलें कि इस ठंड के दौरान यहां पर पागल कुत्तों की तादाद बढ़ने के कारण ग्राम पंचायत मरवटिया में रामनिवास यादव पुत्र शिवपूजन सिंह यादव उम्र 12 वर्ष पागल कुत्ता दौड़ाकर काट लिया जिससे वह जख्मी हो गया। जिनको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार किया जा रहा है ।
इसके साथ साथ कौशल्या देवी पति सरवन ग्राम पंचायत बाघी नौगढ़ में नदी पर पागल कुत्ता काटने से जख्मी हो चुकी है जिनका उपचारसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ में किया जा रहा है। इस संबंध में नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि कुत्तों की काटने से काफी मरीज यहां आ चुके हैं और इनका इलाज भी किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*