जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने महिपाल यादव, नौगढ़ में सुबह से रहा गहमागहमी का माहौल

ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए महिपाल यादव के पक्ष में 178 मत पड़े, जबकि महेंद्र देव पांडे को 109 तथा तीसरे उम्मीदवार चंद्रिका राम को 95 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
 

जीत के बाद बोले महिपाल यादव

शिक्षकों का उत्पीड़न किसी स्तर पर बर्दास्त नहीं
 

चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को ब्लॉक स्तर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर महिपाल यादव विजयी हुए हैं। चुनाव में 396 मतदाता शिक्षकों में से 382 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में महिपाल यादव निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र देव पांडे को 69 मतों से पराजित किया।

 प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ पर सोमवार को आयोजित हुआ। चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था। चुनाव की प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी। ‌एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण चुनाव कराना पड़ा। 

ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए महिपाल यादव के पक्ष में 178 मत पड़े, जबकि महेंद्र देव पांडे को 109 तथा तीसरे उम्मीदवार चंद्रिका राम को 95 मतों से ही संतोष करना पड़ा। नामांकन दाखिला के बाद पूर्वाह्न ग्यारह बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम चार बजे से वोट की गिनती कर  चुनाव परिणाम घोषित किया गया। 

चुनाव अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह यादव को विजयी घोषित किया। निर्वाचन की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और मिठाई बांटी गई।  अध्यक्ष बनने के बाद महिपाल यादव ने कहा कि वे शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के हित के लिए कार्य करेंगे। प्रोन्नति, स्थानांतरण, सेवानिवृत्त शिक्षकों की मदद के लिए संघ हमेशा कार्य करेगा। शिक्षकों का उत्पीड़न किसी स्तर पर नहीं होने देंगे। ‌

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*