जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजदरी में एक और व्यक्ति डूबा, अभी तक नहीं मिली लाश

 

चंदौली जिले के राज दरी जलप्रपात में एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। मंगलवार की शाम गहरे पानी में गिर जाने की वजह से बिहार के रहने वाले एक पर्यटक की मौत हो गई है। हालांकि हादसे के बाद दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर पुलिस ने काफी देर तक पानी में लाश को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

       आपको बता दें कि बक्सर निवासी 28 वर्षीय मनोज वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ राज दरी घूमने के लिए आए हुए थे। नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने चीखने चिल्लाने के साथ-साथ उन को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली ।      

    इसके बाद हादसे की जानकारी चंद्रप्रभा पुलिस चौकी को दी गई और उसके बाद पुलिस चौकी द्वारा आला अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रुति गुप्ता तथा क्षेत्रीय वन  अधिकारी समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक पानी में लाश को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली।  

                 फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। आपको याद होगा कि पिछले रविवार को हरहुआ के रहने वाले 20 वर्षीय हरीश गुप्ता की भी यहीं झरने में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद भी पर्यटक इस तरह की लापरवाही करते जा रहे हैं और होने वाली घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*