जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाघी गांव में मजदूरी का भुगतान मामला, मजदूरों ने ब्लॉक गेट पर ताला जड़कर किया हंगामा

आक्रोशित मजदूरों का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत कर्मनाशा नदी के पास की बस्ती में ऋतुराज मल्लाह के खेत का गहरीकरण तथा सीसी रोड से मुख्य मार्ग तक चकरोड निर्माण  के कार्य में लगे 160 महिला, पुरुष मजदूरों को उनके खाते में भुगतान नहीं किया जा रहा है।
 

जानिए क्यों  मोबाइल पर गिड़गिड़ाते रहे डीसी मनरेगा

मनरेगा हुए मजदूरी के घोटाले की खुली पोल

भुगतान न होने पर  मजदूरों ने ब्लॉक गेट पर जड़ा ताला
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  बकाया मजदूरी का भुगतान न होने से आक्रोशित बाघी गांव के मनरेगा मजदूरों ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर मेन गेट का ताला बंद कर हंगामा किया। इस दौरान मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी मुर्दाबाद की  नारेबाजी की। जानकारी होने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला प्रधान नीलम ओहरी की बात भी महिलाएं सुनने को तैयार नहीं थी । मजदूर काफी देर तक जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। 

बताया जा रहा है कि घंटे भर बाद उपनिरीक्षक अवधेश सिंह के काफी समझाने बुझाने पर मजदूरों ने गेट का ताला खोला। हालांकि बाद में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को तलब किया। डीसी मनरेगा ने प्रधान के मोबाइल पर फोन करके  दो दिनों के अंदर भुगतान कराने का आश्वासन देकर उनको शांत कराया। 

Manrega Labour

आक्रोशित मजदूरों का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत कर्मनाशा नदी के पास की बस्ती में ऋतुराज मल्लाह के खेत का गहरीकरण तथा सीसी रोड से मुख्य मार्ग तक चकरोड निर्माण  के कार्य में लगे 160 महिला, पुरुष मजदूरों को उनके खाते में भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो पूरे गांव के मजदूर ब्लॉक मुख्यालय पर अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। आक्रोशित मजदूरों को बीडीओ ने पत्रक लेने के बाद आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर सभी मजदूरों का भुगतान  कराने की कार्यवाही की जाएगी। 

प्रदर्शन करने वालों में अमरनाथ, सूर्यभान, राजेश, राजेंदर, जवाहिर, कुसुम देवी, शारदा, सोनी, दुर्गावती, शीला, मालती, गीता, विमली, बहेतरी, रामावती  समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*