जानिए, नौगढ़ में मूसलाधार बारिश ने कितने गरीबों का छीना आशियाना, मुआवजे की मांग
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बारिश ने कई गरीबों का आशियाना छीन लिया। अब उनके सिर पर छत नहीं बची, जिसके नीचे सिर छुपा सकें और ना बाजू में दीवार बची जिसके ऊपर घांस फूस डालकर वह शरण ले सकें।
आप को बता दें कि चंदौली सोनभद्र के सरहद पर बसे कुबराडीह गांव में भारी बारिश को कई कच्चे मकान नहीं झेल सके। पानी की तेज धार ने कच्चे मकानों को धो डाला। मकान गिरने से अब गरीब परिवार के लोगों ने प्रशासन से मुआवजा मांगा है।
चकरघट्टा और नौगढ़ थाना क्षेत्रों में रातभर की मूसलाधार बारिश से तकरीबन दो दर्जन कच्चे मकान गिर गए। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने हल्का लेखपालों को मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए हैं। तीन दिन से लगातार हुई मूसलाधार बारिश से चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया में जयश्री की विधवा कृष्णावती तथा कलावती पत्नी कन्हैया का खपरैल से बना कच्चा मकान ढह गया। थाना क्षेत्र के धनकुंवारी कला पंचायत के कुबराडीह गांव में आधा दर्जन गिरे मकानों में खाने पीने का सामान नष्ट हो गया। गांव के रामबचन, गुलाब, पप्पू , दंगल, हरखू, रंगीलाल, पप्पू शर्मा, महेंद्र, के घरों में पानी घुस गया और कच्चे मकान गिरने लगे।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के जमसोती गांव में वासुदेव पुत्र मुन्नीलाल का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें परिजन बाल-बाल बच गए। मकान के मलबे को हटाकर सामान निकाला। लेकिन खाने पीने का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। बारिश में बजरडीहा गांव के कमलेश यादव तथा हनुमान पुर में मुन्नीलाल कोल तथा गोला बाद में चंचल यादव का भी कच्चा मकान गिर गया है।
गांवों में सफाई कर्मियों के द्वारा नियमित सफाई न करने के कारण नाले व नालिया अटी पड़ी हैं। जगह जगह कूड़े के ढेेर लगे हैं। पानी की निकासी न होने के कारण गंगापुर, बरबसपुर, कुबराडीह , मरवटिया के बस्तियों में नाले व नालियों का गंदा पानी भर गया। गांव वालों ने गंदे पानी को बाल्टियों से घर से बाहर निकाला। ग्रामीण ने एसडीएम से नालियों का युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य कराने का अनुरोध किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*