जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी हैंड पंप पर पहले पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्ष भिड़े

पहले पानी भरने के लिए शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी और मनबढों ने कृष्ण देव सितारा और शांति देवी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हरदहवा गांव की घटना

जमकर चले लाठी-डंडे

 पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं
 

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरने के लिए विवाद हो गया। दो पक्षों की महिला आमने-सामने आ गई। मामला पहले गाली गलौज और बाद में लाठी-डंडे तक पहुंच गया। मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। घटना मंगलवार को सुबह  लगभग साढ़े 11 बजे की है। 

थाना चकरघट्टा क्षेत्र के गांव हरदहवा  निवासी पंकज के परिवार के लोग मंदिर के पास में ही लगे हैंडपंप पर पानी भरने गए थे। उसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद कृष्ण देव, सौरभ और अनुराधा से  पानी भरने को लेकर विवाद होने लगा। पहले पानी भरने के लिए शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी और मनबढों ने कृष्ण देव सितारा और शांति देवी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मायके आई उसकी ननद गीता बीच-बचाव करने पहुंची, तो मनबढों ने उसे भी घसीटकर मारा पीटा गया। 

आनन-फानन में घायल महिलाओं को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़  लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने गीता देवी का प्राथमिक उपचार  कर छुट्टी कर दिया। जबकि अधिक चोट लगने से  सितारा देवी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*