जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एक प्रेमी- प्रेमिका का लाइव शो, आशिक को देवर बताकर फरार हो गयी विवाहिता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील इलाके में एक मंदिर के पुजारी की विवाहिता लड़की ने फिल्मी स्टाइल में प्रेम का लाइव शो ड्रामा करते हुए अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी है। बताया जा रहा है कि प्रेमी से दूरी जब बर्दास्त नहीं हुयी तो उसने अपना देवर बनाकर घर बुलाया और फिर अपने
 
नौगढ़ में एक प्रेमी- प्रेमिका का लाइव शो, आशिक को देवर बताकर फरार हो गयी विवाहिता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील इलाके में एक मंदिर के पुजारी की विवाहिता लड़की ने फिल्मी स्टाइल में प्रेम का लाइव शो ड्रामा करते हुए अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी है। बताया जा रहा है कि प्रेमी से दूरी जब बर्दास्त नहीं हुयी तो उसने अपना देवर बनाकर घर बुलाया और फिर अपने मायके से ही रफू चक्कर हो गयी।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मजेदार बात यह पता चली कि इस विवाहिता ने पहले प्रेमी को अपना देवर बताकर अपने घर में रखा और खूब खातिरदारी के साथ साथ मौज मस्ती भी की। 2 दिनों के बाद बताया कि मोबाइल पर बार-बार फोन आ रहा है अब हम लोगों को अपने घर (ससुराल) जाना पड़ेगा। फिर अपने घर वालों के साथ दोपहर में खाना पीना खाने व रोने धोने के बाद विवाहिता प्रेमी के साथ गायब हो गयी।

इसके बाद मायके वालों ने सायंकाल उसके ससुराल में हाल-चाल लेने के लिए फोन किया तो पता चला कि वहां से कोई देवर न तो लेने गया है और न ही दोनों यहां आये हैं। इस बात से लोग हक्का-बक्का हो गए। मजेदार बात तो यह है कि दोनों ने स्टूडियो में जाकर फोटो भी खींचवा लिया। और उसे शेयर भी किया है।

अगले दिन सुबह ससुराल से जब उसका असली देवर जब यहां आया तो दूर के नाते रिश्तेदारों में भी नकली देवर की पहचान करने में असमर्थ रहा। अब घरवालों ने थक हार कर नौगढ़ थाने में तहरीर दी है और विवाहिता बेटी को खोजने के लिए मदद की गुहार लगायी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*