जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वॉलीबाल प्रतियोगिता में मिर्जापुर ने ट्राफी पर किया कब्जा, उप विजेता रही चुनार की टीम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show वनांचल के मुसाखांड में चल रही दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को देर शाम फाइनल सेट को 21-16 के अंतर से जीतकर मिर्जापुर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। वही उपविजेता चुनार की टीम रही। दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने रायल स्पोर्टिंग क्लब तिरासी
 
वॉलीबाल प्रतियोगिता में मिर्जापुर ने ट्राफी पर किया कब्जा, उप विजेता रही चुनार की टीम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

वनांचल के मुसाखांड में चल रही दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को देर शाम फाइनल सेट को 21-16 के अंतर से जीतकर मिर्जापुर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। वही उपविजेता चुनार की टीम रही। दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने रायल स्पोर्टिंग क्लब तिरासी को पराजित किया।दूसरे मैच में नदरा स्पोर्टिंग क्लब नई बाजार ने करमजीत स्पोर्टिंग क्लब बयापुर को पराजित किया। तीसरे मैच में मिर्जापुर ने महाराजा की मुसाखांड को पराजित किया। वही चौथे मैच में s.p.m स्पोर्टिंग क्लब चुनार ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसाखांड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया ।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में मिर्जापुर ने ट्राफी पर किया कब्जा, उप विजेता रही चुनार की टीम

सेमीफाइल के पहले मैच में मिर्जापुर ने घोरावल को हराकर फाइनल में जगह बनाया। वही दूसरे सेमीफाइनल में चुनार ने नदरा ने नई बाजार को हराकर फाइनल में जगह बनाया । फ़ाइनल में मिर्जापुर ने चुनार को पहले सेट में 21 – 19 के अंतर से जीता। वही दूसरा सेट चुनार ने मिर्जापुर को 22-20 के अंतर से जीता। लेकिन फाइनल सेट को मिर्जापुर ने 21 – 16 से जीतकर प्रतियोगिता के विजेता बनी और ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं चुनार की टीम उप विजेता रही।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में मिर्जापुर ने ट्राफी पर किया कब्जा, उप विजेता रही चुनार की टीम
समापन समारोह के मुख्य अथिति श्री शारदा प्रसाद  विधायक,अतिविशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दूबे, विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से रेंजर ताराशंकर यादव , रजवंत फौजी ,पिंटू बाबा,अश्वनीस दुबे ,रमेश यादव ,शिवेंद्र c.r.p.f,सूबेदार मौर्या ,अचल यादव ,बलवन्त यादव u.p.p. अध्यक्षता  डॉ रमाकांत गौड़ प्रवक्ता ने किया वही स्थानीय लोगों में बसन्त कुमार प्रधान, रामकेवल, श्रीप्रकाश ,गिरजा ,गोपाल,सुबास यादव ,परमेन्द्र ,रामाशीष जयहिन्द आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन संतोष कुमार सिंह व कमेन्ट्री अनिल यदुवंशी ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*