जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंत्री के सामने किसानों की समस्या गिना रहे विधायक शारदा प्रसाद, धान खरीद में मिलेगी राहत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने जनपद के प्रभारी मंत्री से किसानों की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान शिकायत की और बेमौसम हुई बरसात के दौरान किसानों पर आई आफत को देखते हुए धान क्रय के मानक में शिथिलता बरते हुए धान का क्रय करने के लिए युद्ध स्तर पर अधिकारियों को लगाकर
 
मंत्री के सामने किसानों की समस्या गिना रहे विधायक शारदा प्रसाद, धान खरीद में मिलेगी राहत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने जनपद के प्रभारी मंत्री से किसानों की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान शिकायत की और बेमौसम हुई बरसात के दौरान किसानों पर आई आफत को देखते हुए धान क्रय के मानक में शिथिलता बरते हुए धान का क्रय करने के लिए युद्ध स्तर पर अधिकारियों को लगाकर धान क्रय कराने के लिए मंत्री से निर्देश दिलाए जाने और सभी किसानों का धान क्रय किए जाने का आग्रह किया।

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री जब कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे तो इसी दौरान चकिया के विधायक शारदा प्रसाद ने किसानों पर आई हुई आफत को लेकर उनके पक्ष में लड़ाई लड़ने का कार्य किया उन्होंने कहा कि इस बरसात के दौरान जिन किसानों का धान भीग गया है और उसमें नमी होने के कारण काला हो गया है उसे भी  क्रय केंद्रों पर लिया जाए नहीं तो किसान इस मार से उबर नहीं पाएगा ।

इस पर प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारी के सामने चकिया विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी किसानों का धान क्रय किया जाएगा । इस संबंध में पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से चंदौली और मिर्जापुर के संबंध में वार्ता की गई है और जल्द ही इस संबंध में जिला अधिकारी को निर्देश  प्राप्त हो जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि एफसीआई को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान के लिए अवगत कराया गया है जैसे ही एफसीआई की टीम आकर सर्वे कर लेती है वैसे ही मानक  में ढिलाई बरतते  हुए सभी किसानों का धान क्रय कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*