नौगढ़ में शुरू हुआ मोहल्ला पाठशाला, ऐसे चलेगा अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा से दूर हुए वनवासी छात्रों को किताबों से जोड़े रखने के लिए बेसिक शिक्षा महकमे ने ‘तालीम तेरे द्वार’ अभियान के तहत मोहल्ला पाठशाला शुरू किया है। अब गुरुजी मोहल्ले-मोहल्ले जाकर नौनिहालों को एकत्रित करके पाठशाला लगाएंगे।
बता चले कि विद्यालय बंद होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। परिषदीय विद्यालयों में भी वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। लेकिन संसाधनों के अभाव में आधे से ज्यादा बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। करीब 40 फीसदी बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से दूर हो चुके हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए मोहल्ला पाठशाला शुरू किया गया है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र के एआरपी जयप्रकाश सिंह ने (चंदौली समाचार) को बताया कि शिक्षक कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए समूह बनाकर प्रतिदिन मोहल्ले में जाकर बच्चों को पढ़ाते हुए उन्हें होमवर्क देकर दूसरे दिन उसका मूल्यांकन करेंगे। माह दिसंबर से मार्च 2021 तक चलने वाले मोहल्ला पाठशाला में बच्चों को भाषा और गणित लगाने के साथ ही बुनियादी समझ विकसित करने व बच्चों के सीखने के आधार को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख नौगढ़ नीतू सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि मोहल्ला पाठशाला को सफल बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अध्यापक शिक्षण कार्य में जुट जाएं। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का उद्देश्य नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*