नौगढ़ में सांसद खेल स्पर्धा रैली में सपना मौर्या और रविंदर का जलवा
नौगढ़ के खेल ग्राउंड रिठिया पर शनिवार को सांसद स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता और खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने संयुक्त रुप से किया बालिका वर्ग की दौड़ में सपना मौर्य और बालक वर्ग के दौड़ में रविंद्र जबकि कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में मैरहवा, मलेवर का दबदबा रहा।
सांसद खेल स्पर्धा रैली
सपना मौर्या और रविंदर का जलवा
सांसद स्पर्धा रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम मेें छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि बच्चे आने वाले कल के धरोहर हैं, जो इस देश को नई दिशा एवं शक्ति प्रदान करेंगे बच्चों को खेलकूद में हार जीत की बजाय अपना प्रदर्शन बेहतर करने की पूरी कोशिश करना चाहिए। कहा की लोग कहते हैं नौगढ़ पिछड़ा क्षेत्र है जबकि यहां के बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं। बच्चों के कौशल को देखकर मुझे नहीं लगता कि यहां किसी भी तरह का पिछड़ापन है।
क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी नौगढ़ सुनील कुमार ने अव्वल आने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलकूद से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। ग्राउंड को विभिन्न खेलों के लिए खेल द्वारा तैयार किया गया था। ग्राउंड पर बना रंगोली लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और मनोबल के साथ प्रतिभाग किया।
सांसद स्पर्धा खेल रैली के दौरान प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख नौगढ़ के प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू , ग्राम प्रधान बाघी नीलम ओहरी, परमानन्द यादव, राहुल, अजय, सुदामा, अमित, कैलाश, सुबाष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रविन्द्र प्रथम, द्वितीय अरविन्द व तृतीय लवकुश , 200 मीटर में प्रथम रविन्द्र , द्वितीय जितेन्दर व तृतीय लवकुश। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सपना मौर्या प्रथम, ज्योति द्वितीय व नीतु तृतीय खो-खो बालक वर्ग मे रिठिया विजेता व डुमरिया उप विजेता बालिका वर्ग में मझगाँवा विजेता व मलेवर उप विजेता।
कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में
मैरहवा विजेता, रिठियाँ उप विजेता बालिका वर्ग में मलेवर विजेता व लालतापुर उप विजेता ने विजयश्री हासिल किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*