जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से होरिला की मुन्नी झुलसी, जिला हॉस्पिटल हो गई भर्ती

 

 चंदौली जिले के नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के होरिला गांव में अपने  खेत में धान की रोपाई के दौरान बिजली गिरने से 18 वर्षीया किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। उसके साथ धान लगा  रही महिलाओं को भी बिजली का झटका लगा , लेकिन वह चीखते चिल्लाते हुए खेत से बाहर निकल आई । घर वालों ने बेहोशी की हालत में किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि  होरिला गांव में पड़ोस की महिलाओं के साथ  शिव बच्चन यादव की पुत्री रिना (18) अपने ही खेत में धान की रोपाई करने गयी थी। दोपहर बाद हो रही बारिश के दौरान अचानक तेज की आवाज के साथ  बिजली की तरंगों ने उसे जकड़ लिया, झुलसने के बाद वह खेत में जोर से  चीखने  के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी। 

खेत में काम कर रहे पिता शिव बच्चन  और घर वाले दौड़े और सीएचसी नौगढ़ ले आए, जहां प्राथमिक  उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ग्राम प्रधान कृष्णकांत जायसवाल ने बताया कि रीना की हालत डॉक्टरों ने सामान्य बताई  है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*