जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए ABSA नौगढ़ के खिलाफ शिक्षक संगठन ने खोला मोर्चा, थाने में दे दी तहरीर

 आरोप लगाया कि एबीएसए बदले की भावना से उसके खिलाफ कूटरचित तरीके से कंपोजिट विद्यालय नरकटी के सहायक अध्यापक आशीष गिरी के व्हाट्सएप से चैटिंग करके उसे स्टेटस पर लगाकर उनकी बेज्जती करने से उनकी छवि धूमिल हुई है।
 

शिक्षक संघ ने  मानहानि का दावा ठोकने की दी चेतावनी

ABSA की इस हरकत से नाराज हैं शिक्षक

व्हाट्सएप पर चिलगोजरा अध्यक्ष  कहकर करते हैं संबोधित
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं प्राथमिक विद्यालय भगेलपुर के सहायक अध्यापक महिपाल यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ थाना नौगढ़ में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एबीएसए पर व्हाट्सएप पर छवि धूमिल करने के आरोप और  आपत्तिजनक टिप्पणी में मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी भी दी है।


 आरोप लगाया कि एबीएसए बदले की भावना से उसके खिलाफ कूटरचित तरीके से कंपोजिट विद्यालय नरकटी के सहायक अध्यापक आशीष गिरी के व्हाट्सएप से चैटिंग करके उसे स्टेटस पर लगाकर उनकी बेज्जती करने से उनकी छवि धूमिल हुई है। अध्यापक के साथ पहुंचे संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर एबीएसए के विरुद्घ दंडात्मक  कार्रवाई की मांग की है।

Naugarh ABSA Complain

 प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महिपाल यादव ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में एबीएसए पर आरोप लगाया कि नागेंद्र सरोज के भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की शिकायत प्रार्थी अधिकारियों को करता रहता है। एबीएसए व्हाट्सएप पर चैटिंग कर मुझे चिलगोजरा अध्यक्ष के नाम से संबोधित किया है। सार्वजनिक स्थलों पर बोलकर मेरी मान हानि कर छवि धूमिल करने, भयग्रस्त करके मानसिक उत्पीड़न करने का काम कर रहे हैं।


एबीएसए नागेंद्र सरोज बोले
इस मामले में आरोपी एबीएसए नागेंद्र सरोज का कहना है कि महिपाल यादव के  खिलाफ अनाधिकृत रूप से विद्यालय से गायब रहने के मामले की जांच चल रही है। जिसे दबाने के लिए वह तरह-तरह का दबाव बनाना चाहते हैं। इसके अलावा और  कुछ नहीं है। उनके द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। वह हर तरह की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

थाना प्रभारी नौगढ़ बोले
नौगढ़ थाने के प्रभारी ने कहा कि ब्लाक के एबीएसए नागेंद्र सरोज और एक अध्यापक के विरुद्ध तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है, जो भी सही होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*