नौगढ़ तहसील में चोरों का आतंक जारी, चोर नहीं पकड़ पा रही है कांबिंग कर लोगों को जगाने वाली पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चकरघट्टा और नौगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन दुकानों का ताला तोड़कर हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस का इकबाल खतरे में है। दुकानदारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है? नौगढ़ में तो चोरों के आगे पुलिस नतमस्तक हो गई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी दहशत में है।
बताते चले कि एक माह के अंदर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय, बीयर और देसी शराब की दुकानों समेत कई स्थानों पर चोरी की घटना का पुलिस अब तक पर्दाफाश भी नहीं कर सकी, इतना ही नहीं डाकघर और उसके सामने तीन गुमटीयों का ताला तोड़कर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए नगदी पार कर लिया। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदार अपने सामानों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।
नौगढ़ पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित डाकखाना और शराब की दुकानों समेत आधा दर्जन गुमटीयों का ताला तोड़ा जा चुका है। यहां के प्राथमिक विद्यालय रिठिया, गोलाबाद और सेमरा की छतों पर लगे सोलर प्लेटों को भी चोर खोलकर ले जा चुके हैं।
सीओ नक्सल नीरज सिंह का कहना है कि पुलिस को चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गश्त करने का निर्देश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*