नौगढ़ में बार एसोसिएशन का चुनाव 23 को, उसी दिन आएगा परिणाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव अधिकारी विजय बहादुर सिंह यादव ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 23 जनवरी को चुनाव कराने के बाद मतगणना की जाएगी। इसको लेकर अधिवक्ता गुटों में हलचल तेज हो गई है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर काफी गहमागहमी है। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह यादव एवं सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता बबुंदर ने तहसील बार एसोसिएशन के वर्ष 2021-22 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।
19 जनवरी मंगलवार को नामांकन 11 से 3 बजे तक, आपत्ति निस्तारण- नामांकन-पत्रों की वापसी 2 से 3 बजे तक एवं उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन शाम 4 बजे तक होगा। 23 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन सायंकाल 3:30 बजे से मतगणना होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*