जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मनचलों पर आ गई आफत, पहले बनाया मुर्गा फिर भेज दिया 4 लोगों को जेल

कस्बा नौगढ़ में बिहार बॉर्डर के रूपापटृटी थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार निवासी संदीप कुमार, लवकुश कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार चकिया- नौगढ़ स्टैंड पर स्कूल से आने -जाने वाली किशोरियों पर अश्लील हरकत करते हुए छींटाकशी कर रहे थे।
 

कस्बे की इस घटना में मचा हड़कंप

नौगढ़ की स्कूली छात्राओं के साथ कर रहे थे अश्लील हरकत

पुलिस ने कसा ऐसे लोगों पर शिकंजा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर शोहदों के विरुद्ध चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को चार मनचलों के विरुद्ध थाना नौगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान कुछ शोहदों को टीम ने मुर्गा बनाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

कस्बा नौगढ़ में बिहार बॉर्डर के रूपापटृटी थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार निवासी संदीप कुमार, लवकुश कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार चकिया- नौगढ़ स्टैंड पर स्कूल से आने -जाने वाली किशोरियों पर अश्लील हरकत करते हुए छींटाकशी कर रहे थे, इसी बीच कस्बा में गश्त कर रही मिशन शक्ति की महिला टीम ने मिशन शक्ति प्रभारी अनंत भार्गव को सूचना दी, चारों मनचलों को पकड़कर पुलिस नौगढ़ थाने ले आई।

थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, शैलेश यादव, महिला कांस्टेबल सरिता कुशवाहा, अंकिता पटेल शामिल थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*