नौगढ़ पुलिस ने शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 6 माह पहले पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा चकिया बस स्टैंड से एक फरार चल रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 6 माह पहले एक ट्रक से 90 लाख की शराब बरामद होने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
आपको बता दे कि गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सावेर थाना क्षेत्र के नौशाद के रूप में हुई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बिहार में शराबबंदी होने के बाद एक गिरोह बनाकर शराब की खेप को बिहार में पहुंचाता था। जिससे उसे अच्छा मुनाफा मिलता था।
बता दें कि बीते 19 सितंबर को नौगढ़ पुलिस तथा सर्विलांस और स्वॉट टीम ने जयमोहनी जंगल के समीप एक धान की भूसी लदी ट्रक को जब्त किया था। पुलिस ने ट्रक से तलाशी के दौरान करीब 90 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद हुई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, लेकिन गिरोह का सरगना इंदौर के सावेर निवासी नौशाद पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था।
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि शराब तस्करी का मुख्य आरोपी बिहार प्रांत की ओर जाने वाला है। ऐसे में पुलिस ने चकिया बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर तस्कर नौशाद को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के चक्कर में वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। बिहार में शराब तस्करी का पैसा लेने जाने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में नौगढ़ थानाध्यक्ष विमलेश मौर्य ने बताया कि एक शराब तस्कर को हिरासत में लिया गया है। आरोपी काफी समय से अवैध शराब की तस्करी हैं। जो गिरोह बनाकर शराब तस्करी के कार्य को अंजाम देता हैं।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य, अनन्त कुमार भार्गव और उमेश यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*