देखिए वीडियो नौगढ़ में कैसे हुआ हवन पूजन और कलश यात्रा के साथ नवरात्र की पूर्णाहुति
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन देवी सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन कर नवरात्र का पारायण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने यज्ञ में आहूतियां डालीं। पूजा पंडाल और देवी मंदिरों के अलावा घरो में भी नौ कुमारी कन्याओं का पूजन कर नवरात्र की पूर्णाहूति की गई। शक्तिपीठ अमरा भवानी से कलश यात्रा में चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू दुबे, रामनरेश बच्चा यादव तथा अनिल यदुवंशी के अलावा काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
आपको बता दें कि नवरात्र के अंतिम दिन सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। मां अमरा भवानी के दरबार में भक्तों ने पूजन अर्चन कर परिक्रमा की। दुर्गा पूजा समिति नौगढ़, तिवारीपुर और विशेषरपुर के पूजा पंडालों में पदाधिकारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में आहूतियां डाली गईं।
इसके साथ ही नौ दिनों से चल रहे भजन, कीर्तन, रामकथा और श्री दुर्गा सप्तशती पाठ की भी पूर्णाहूति की गई। अमरा भवान के दरबार में सहारा हॉस्पिटल सोनभद्र के प्रबंधक केपी पटेल और डॉक्टर विभा कुमारी के द्वारा नवरात्र के 9 दिन निशुल्क मेडिकल कैंप तथा नवमी और दशहरा प दो दिन तक भंडारा का आयोजन किया गया
दुर्गा पूजा समिति नौगढ़ के दिपक गुप्ता और तिवारीपुर के अध्यक्ष गुलाब केशरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने हवन कुंड में आहूतियां डालीं। वैदिक मंत्रोच्चार के चलते वातावरण भक्तिमय हो गया था।
इस मौके पर महामंत्री लाल साहब यादव, कोषाध्यक्ष गोविंद प्रजापति के अलावा हरिशंकर विजय केसरी लंबू कबाड़ी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*