जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल्द बन जाएगी नौगढ़ में तहसील की बिल्डिंग, तेज हुई पहल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में लंबे समय से तहसील भवन निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही तहसील भवन का निर्माण सेमरा कुसही गांव स्थित सरकारी भूमि पर होगा। इसके लिए मंगलवार को कार्यदाई संस्था द्वारा भवन सामग्री गिराना शुरू कर दिया गया है। नौगढ़- चकिया
 
जल्द बन जाएगी नौगढ़ में तहसील की बिल्डिंग, तेज हुई पहल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में लंबे समय से तहसील भवन निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही तहसील भवन का निर्माण सेमरा कुसही गांव स्थित सरकारी भूमि पर होगा। इसके लिए मंगलवार को कार्यदाई संस्था द्वारा भवन सामग्री गिराना शुरू कर दिया गया है।

नौगढ़- चकिया मुख्य मार्ग पर तहसील बनाने के लिए रोड के पूर्व व पश्चिम दिशा में लगभग महीनों पहले जमीन की पैमाइश की गई थी। लेकिन उस पर सिचाई विभाग का नाला होने से बांध का पानी भरा हुआ था।लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण के लिए खोदाई शुरू की गई तो चार फीट के बाद ही पानी निकलने लगा। इससे कार्य वहीं पर रुक गया था। इसके बाद तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया जमीन की तलाश में जुट गए।

इस दौरान अमृतपुर गांव के बॉर्डर से शुरू होकर सेमरा कुसही गांव में भूमि की पैमाइश की गई। आराजी नंबर 151 पर .19 हेक्टेयर, आराजी नंबर 155 पर .59 हेक्टेयर भूमि आवास के लिए चिहित की गई। आराजी नंबर 223 मे 1.85 हेक्टेयर भूमि न्यायालय व कार्यालय के लिए चयनित की गई है।

इस बारे में लोक निर्माण के अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया शासन द्वारा निर्गत एक करोड़ 64 लाख रुपए प्रथम किस्त जारी की गई है। मटेरियल का सामान गिरना प्रारंभ हो गया है। जल्द कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*