नौगढ़ में 5 करोड़ की लागत से बनने जा रहा छात्रावास, भूमि पूजन में शामिल हुयीं साधना सिंह
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के साथ पीडीडीयूनगर की विधायक साधना सिंह के द्वारा इलाके के निर्धन छात्रों-छात्राओं के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले छात्रावास का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास रुद्राभिषेक व शास्त्रीय विधि से किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कि नौगढ़ के दुर्गम इलाकों में वनवासी परिवार को शिक्षा व संस्कार के माध्यम से संपूर्ण विकास करने की योजना बनाई गई है। विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश हरबोला व गजेंद्र सिंह ने वनवासियों के शिक्षा व आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए महिलाओं को शिक्षित करने को कहा।
क्षेत्रीय सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने वनवासियों के कल्याण के लिए क्षेत्र में चलाए जा रहे सेवा कार्यों और उपलब्धियों का वर्णन किया। बताते चलें कि 2 फरवरी 2020 को नौगढ़ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनवासियों के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा किया था। शिलान्यास कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों को संस्थान के अध्यक्ष अनिल नारायण किंजवाडेकर, सतीश चंद जैन व संस्थान के मंत्री अवध बिहारी मिश्र ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल किंजवाडेकर ने किया। भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने वनवासी परिवार के लोगों के साथ सह भोज कार्यक्रम में भाग लिया। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के मंत्री आनंद सिंह के अलावा पवन जी, दिव्यांशु, आनंद अग्रवाल, रामकिशन, बच्चा बाबू, दिवाकर मिश्रा, कृष्ण कुमार जायसवाल समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सम्मानित नागरिक मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*