नौगढ़ में जयंती पर याद किए गए निषाद राज, पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य
गुह्य राज की प्रतिमा की अतिथियों ने की पूजा अर्चना
निषाद समाज के पिछड़ेपन पर हंसलाल ने जतायी चिंता
भगवान राम के साथ मित्रता की दी जाती है मिसाल है
महराजा निषाद राज के जयंती के मौके पर प्रथम सत्र में बाघी गांव की प्रधान नीलम ओहरी के प्रतिनिधि और समाज सेवी दीपक गुप्ता ने गुह्य राज के प्रतिमा पर माल्यारृर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सायं काल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरहा गायक रामजन्म जांबाज ने अतिथियों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए कहा कि महाराज निषाद राज के हमारे वंशज हैं। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर निषाद राज और भगवान राम की मित्रता को सामाजिक सौहार्द और मित्रता की मिसाल बताया। निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हंसलाल निषाद ने कहा कि निषाद समाज काफी पिछड़ा समाज है। वह अपने अधिकारों को भूलता जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से बच्चों को शिक्षित किए जाने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षित समाज ही अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकता है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, कार्यक्रम संयोजक बिंदु निषाद, समिति अध्यक्ष बटेश्वर निषाद, देवेंद्र साहनी, राम सूरत, कमलेश साहनी, डॉ राजेश साहनी मनोज निषाद जवाहर निषाद जोखन निषाद, समयी साहनी, प्रदीप कुमार शाहिद समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*