रिश्वत मांगने वाली नर्स के खिलाफ जारी हुआ नोटिस, तीन दिनों में देना होगा स्पष्टीकरण
Jul 14, 2021, 09:03 IST
चंदौली जिले के नौगढ़ स्थानीय सीएचसी अधीक्षक ने मंगलवार को प्रसव कराने के लिए रिश्वत मांगने वाली नर्स को नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। नर्स पर लेबर रूम में प्रसूता को थप्पड़ मारने और रिश्वत लेकर प्रसव कराने का आरोप लगा था। शनिवार को प्रसूता के पति ने इसकी लिखित शिकायत की थी।
आप को बता दें कि शुक्रवार को लेबर पेन होने पर नर्वदापुर गांव का नंदू अपनी बहू रीमा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचा था। आरोप है कि नर्स और अन्य कर्मियों ने लेबर रूम में भैसौड़ा गांव की गर्भवती तेतरी को इतने थप्पड़ मारे थे कि उसकी हालत बिगड़ गई थी। वहीं रीमा के श्वसुर नंदू से प्रसव कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज करने से मना कर दिया था। पति ने जब सरकारी अस्पताल में सब कुछ निशुल्क होने की बात कही तो नर्स ने अभद्रता की। प्रसव के बाद परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल से लिखित शिकायत की।
वहीं सोमवार को महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के नेतृत्व में महिलाओं ने तहसील पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद मंगलवार को अधीक्षक ने नोटिस जारी कर आरोपी नर्स से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*