नौगढ़ में इन पंचायत सचिवों को जारी हुआ नोटिस, खाते पर भी लगा दी गई रोक
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह के सख्त निर्देश के बाद भी नौगढ़ इलाके में पंचायत सचिवों की लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत मिशन अभियान पूरी तरह से दम तोड़ता नजर आ रहा है। अधिकांश गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, बावजूद इसके साफ सफाई के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते में ₹27000 ट्रांसफर कर दिया गया। मामले का संज्ञान में लेते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने 16 गांवों में काम देख रहे 4 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र के भैसौड़ा, बोझ, चिकनी, देवखत, गोलाबाद, पिपराही, सोनवार, मझगांई, देवरी कला, जयमोहनी, चुप्पेपुर, देवदत्तपुर, शमसेरपुर, मलेवर के गांवों में कहीं प्लास्टर, कहीं रंग रोगन तो कहीं पानी टंकी तथा टाइल्स का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा मिला। आधा- अधूरा काम होने के बाद भी पंचायत सचिवों ने समूह की महिलाओं को हस्तांतरित करते हुए उनके खाते में 3 महीने का मानदेय भेज दिया।
सहायक विकास अधिकारी एनआरएलएम गुरु श्रीवास्तव का कहना है कि पंचायतों के द्वारा स्वयं सहायता समूह के खाते में अग्रिम भुगतान किया गया है। 17 समूह के खातों पर रोक लगाने हेतु शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा गया है। जबकि एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र की माने तो 17 पंचायतों ने खाते से भुगतान अंतरित किया है, नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*