अब नौगढ़ में होगा अनशन, चंद्रप्रभा रेंजर के खिलाफ नारेबाजी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जयमोहनी रेंज कार्यालय के समक्ष दसवें दिन भी जारी रहा। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का 10 माह से भुगतान न किए जाने पर चंद्रप्रभा रेंजर के खिलाफ नारेबाजी भी कि गयी । आंदोलनकारी कर्मचारी नेताओं ने घोषणा किया कि आठ सूत्री मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज करते हुए क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।
बताते चले कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना लगातार 10 दिनों से जारी है। विभागीय अधिकारीयों के द्वारा मामले को रफा-दफा करने हेतु केवल आश्वासन दिया जा रहा है। अब क्रमिक अनशन करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान चंद्र प्रभा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा 8 माह का भुगतान न करने और फर्जी बिल बनाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि 2 दिनों पहले डीएफओ रामनगर महावीर कौजलगी ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कराने हेतु प्रभागीय कार्यालय रामनगर में बुलाया लेकिन विनियमितीकरण को लेकर बात नहीं बनी।
प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मौर्या ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी नेताओं को समझाने में विफल रहे और हमारी आठ सूत्रीय मांगों में विनियमितीकरण किए जाने की मांग को अधिकारीयों द्वारा ठुकराया जा रहा है जिसके चलते संघ आंदोलन की राह पर है। संचालन संगठन के महामंत्री कमलेश यादव ने किया।
इस मौके पर जय श्री, द्वारिका मोदनवाल, कांता, मधुसूदन यादव, दीनदयाल, नरेश समेत अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यहाँ मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*