जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में आंधी-तूफान में गिरा विशाल पेड़, बाल बाल बचे प्रधान पति समेत कई लोग

उनके साथ कार में पंकज मद्धेशिया, राजू केसरी और विकास सेठ भी बैठे हुए थे। जैसे ही उनकी कार बीएसएनएल एक्सचेंज के पास पहुंची, एक विशालकाय पेड़ उनके सामने गिर पड़ा।
 

पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई बाइक

बच गई दीपक गुप्ता की जान

बाल बाल बचे महिला प्रधान के पति व उनके  साथी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण सोमवार को एक बड़ा  हादसा होते -होते टल गया नौगढ़-रावर्टसगंज मार्ग पर बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने अचानक एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक बाइक सवार फंस गया, जिससे उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आपको बता दें कि पकरहट, सोनभद्र निवासी विनोद यादव, जो बाइक चला रहा था, हादसे में बाल-बाल बच गया, और उसे केवल मामूली खरोंचे आईं। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

old tree fell down

बताया जा रहा है कि इसी दौरान,   पंचायत बाघीं की प्रधान नीलम ओहरी के पति और प्रतिनिधि दीपक गुप्ता कार में सवार होकर मधुपुर की ओर जा रहे थे। उनके साथ कार में पंकज मद्धेशिया, राजू केसरी और विकास सेठ भी बैठे हुए थे। जैसे ही उनकी कार बीएसएनएल एक्सचेंज के पास पहुंची, एक विशालकाय पेड़ उनके सामने गिर पड़ा। हालांकि, उनकी कार पेड़ से बच गई और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर पकरहट, सोनभद्र निवासी विनोद यादव जो बाइक चला रहा था पेड़ की टहनियों में फंस गया और चीखने चिल्लाने लगा।

old tree fell down

मौत को सामने देख दीपक गुप्ता अवाक रह गए और थोड़ी देर में वहां समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। महिला प्रधान के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने इस घटना को ईश्वर का धन्यवाद करते हुए इसे चमत्कार बताया।

old tree fell down

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*