भैंस के झुंड से भिड़े मोटरसाइकिल सवार, एक की मौत, दूसरा ट्रॉमा सेंटर रेफर
नौगढ़ सोनभद्र रोड पर हुआ हादसा
मोटरसाइकिल और भैंस में टक्कर के बाद सड़क पर पड़े रहे घायल
एक की हुई मृत्यु और दूसरा हालत गंभीर होने पर पहुंचा ट्रॉमा सेंटर
चंदौली जिले के नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात्रि मोटरसाइकिल और भैंस में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और एक की हालत गंभीर होने पर नौगढ़ पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा तो उसकी हालत गंभीर होने पर घायल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कि खुटहर गांव के प्रकाश (उम्र 30 वर्ष) अपने रिश्तेदार अजय (उम्र 32 वर्ष) के साथ चकिया में रिश्तेदारी में गया हुआ था। शनिवार की रात्रि वापस आ रहा था। नौगढ़ सोनभद्र मधुपुर मार्ग से जब वह अपने घर पर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल ज्यों ही चोरमरवा जंगल के पास पहुंची, अचानक भैंसों का झुंड आ गया और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। दोनों युवक वहीं पर लहूलुहान होकर तड़पने लगे।
जानकारी के अनुसार रास्ता सुनसान और जंगली होने के कारण इसलिए काफी देर तक दोनों युवक तड़पते रहे। एक घंटे के बाद राहगीरों की जब नजर पड़ी तो नौगढ़ थाने पर फोन किया। इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान प्रकाश को मृत घोषित कर दिया एवं अजय की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने प्रकाश के परिजनों को रात में ही सूचना दे दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*