ग्राम प्रधान की मनमानी के खिलाफ हैं गांव के लोग, पंचायत भवन का कर रहे विरोध
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के बोदलपुर गांव में ग्राम प्रधान पर मनमाने तरीके से आवंटित पंचायत भवन को जंगल के किनारे बनवाने के विरोध में शुक्रवार की दोपहर आक्रोशित ग्रामीण लामबंद हो गए हैं और विरोध कर रहे हैं। इसके लिए सपानेता रामलाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंप दिया है।
ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया और कहा कि पंचायत भवन का निर्माण बोदलपुर ग्राम सभा के मध्य चिह्नित ग्राम सभा की जमीन पर नहीं बनाया जा रहा है। बल्कि ग्राम प्रधान की मनमानी से आबादी से दूर छेरही पहाड़ी के समीप चिलरहा के जंगल के पास निर्माण कराया जा रहा है। जंगल के पास पंचायत भवन के बनने पर जंगली जानवरों का खतरा बना रहेगा। ग्राम सभा की खुली बैठक में दूरी के चलते लोगों की उपस्थिति नहीं हो पाएगी।
सपा नेता रामलाल यादव ने बताया कि कुछ साल पहले चिलरहा जंगल में बने वन विभाग की चेक चौकी में तैनात एक वनरक्षक की नक्सलियों ने हत्या कर दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत भवन का गांव के मध्य में बनना ही उचित होगा। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, राम बहाल, महेश यादव, बबलू, अनिल, रामभजन, अजीत, बचाऊ, रामकेश, बेचन प्रसाद, मोतीराम आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*