दारु और मुर्गा बंटेगा तो होली में सद्भाव बिगड़ सकता है साहब, देखिए वीडियो
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ के सभागार में सायं काल होली और शब-ए- बारात को सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम और सीओ के जिला मुख्यालय पर होने के कारण के थाना प्रभारी रामउजागीर ने बैठक की अध्यक्षता की।
शांति समिति की बैठक करते हुए करते हुए थाना प्रभारी रामउजागीर ने कहा कि होली के त्यौहार पर तकरार न करें, प्रेम और सद्भाव का माहौल बना रहे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग अवश्य मास्क लगाएं, मेरी भावना किसी को परेशान करने की नहीं है लेकिन हुड़दंग और उपद्रव करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
मौके पर सपा के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह यादव ने होली के त्यौहार पर बजने वाले डीजे पर जहां अंकुश लगाने को कहा। वहीं अमदहां चरनपुर के प्रधान रहे छन्नू राम ने कहा कि त्यौहार के साथ पंचायत चुनाव भी नजदीक है और चुनाव लड़ने वाले दबंग प्रत्याशी मुर्गा और अवैध ढंग से शराब ले जाकर घर-घर पहुंचाएंगे, जिससे शांति का माहौल बिगड़ सकता है।
थाना प्रभारी ने होली और शब-ए-बारात त्योहार में कोरोना के बचाव के लिए मास्क लगाने का अनुरोध किया। संभ्रांत लोगों ने थाना प्रभारी से होलिका दहन, होली के त्यौहार पर गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर बैठक में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए प्रभारी ने हिंदू और मुस्लिम दोनों त्योहार को प्रेम भाईचारे से मनाने का अनुरोध किया। कहा कि त्यौहार को शांति पूर्वक तरीके से खुशी -खुशी मनाएं और कहीं सद्भाव बिगड़ता दिखाई दे तो हमें जरूर बताएं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अमदहां चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण यादव, औरवाटाड़ चौकी इंचार्ज अलख नारायण, चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज राम नारायण यादव, हरियाबांध चौकी इंचार्ज नीरज सिंह, एसआई लक्ष्मण प्रसाद , मझगांवा भैरवनाथ के अलावा रामनरेश , अब्दुल्लाह अंसारी, अब्दुल गफ्फार, शिवमूरत प्रधान, नबी हुसैन, रामवृक्ष उर्फ बल्लू यादव ,समई प्रसाद सहित संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*