सीआइएसएफ जवान के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, ताबूत से लिपटकर रो पड़ीं मां और पत्नी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में मुंबई बंदरगाह पर तैनात सीआइएसएफ के एसआई बच्चन यादव (51) का शव बुधवार को दोपहर बाद पैतृक गांव चंदौली जिले के नौगढ़ में रिठीया गांव में पहुंचा। अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
आप को बात दें कि OMNGY Bombay unit 51वीं बटालियन के मुख्य आरक्षी इंस्पेक्टर बीपी यादव और जवान के बड़े भाई इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में जवानों ने दिवंगत एसआई को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम डॉक्टर अतुल गुप्ता ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
रिठिया गांव निवासी रामदेव यादव के मंझले पुत्र बच्चन यादव सीआइएसफ में एसआई पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती मुंबई में बंदरगाह पर थी। मंगलवार को अचानक हार्ट अटैक से तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान निधन हो गया था। इसकी खबर मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह शव आने की बाट जोह रहे थे।
आप बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी से बुधवार को दोपहर बाद 4 बजे सीआइएसएफ के जवान शव लेकर गांव पहुंचे। तिरंगे झंडे में लिपटे ताबूत से लिपटकर पत्नी सविता, बूढ़ी मां हिरावती बिलख पड़ी। जुड़वा बच्चे इंद्रभान और चंद्रभान और बड़ा बेटा सूर्यभान पिता के अंतिम दर्शन के लिए ताबूत के पास गए तो सबकी आंखें छलक गई। बच्चन यादव जिंदाबाद के नारे हर तरफ गूंजते रहे थे।
इस मौके पर प्रोफेसर कमलेश यादव, इंस्पेक्टर विजय कुमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, ग्राम प्रधान लालचंद, सीआईएसएफ के सुरेंद्र, सीआरपीएफ के रविंदर यादव और आर्मी के जवान जितेंद्र के अलावा सुरेश यादव, मस्त लाल, अनिल यदुवंशी, जगनारायण सिंह, चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण आदि ने मौजूद होकर एसआई को श्रद्धांजलि दिया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*