जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में दिवंगत शिक्षकों की याद में गुरुजनों ने किया पौधरोपण, दिया सहायता राशि

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत शिक्षकों की याद में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय रिठियाँ के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। पीड़ित परिवार के लोगों को  सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया।


इस दौरान दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की प्रदेश में पंचायत चुनावों के दौरान 1600 से अधिक शिक्षकों की मौत हुई है। संघ ने इन शिक्षकों की मौत को कोरोना से बताया और उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई थी। शासन ने इन शिक्षकों को आर्थिक मदद के तौर पर 30 लाख रुपए देने का ऐलान कर दिया है। आदेश भी आ चुके हैं। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए जो नियम और शर्तें लागू किया गया है, लाभ दिलाने के लिए संगठन खड़ा रहेगा।


आप को बता दें कि नौगढ़ में तैनाती के दौरान कोरोना से मृत शिक्षक

1-स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह (स.अ.) प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद
2-स्व. ओम प्रकाश सोनकर
(स.अ.) UPS रिठीयां
3- स्व. ममता यादव (शिक्षामित्र) प्राथमिक विद्यालय (हरदहवा)

  आपको यह भी बता दें कि नौगढ़ इलाके में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में  तैनात  बेसिक शिक्षा परिषद के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों ने यूपीएस रिठीया के परिसर में दिवंगत शिक्षकों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और  श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान दिवंगत शिक्षकों की याद में वृक्षारोपण भी किया गया।

 इस मौके  पर लाल बहादुर मौर्य, विकास यादव, गणेशराम, अरुण कुमार सिंह, राजन सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, विशाल ,अंजुम बादल, कवींद्र गौतम, प्रशांत गुप्ता, सुनील कुमार, अभिनंदन पांडेय, प्रवीण पांडेय, नीरज सिंह, सर्वेश नंदन, विभाष , कैलाश यादव , नंदलाल यादव , अजित, सुभाष, सतीश कुमार, रत्नेश कुमार, शिवकुमार, संदीप भारती, विनोद,  सुजीत राणा, नंदलाल, प्रदीप कुमार, छेदीलाल के अलावा शिक्षामित्र भी उपस्थित थे


रिपोर्टर - अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*