पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्ग दुकानदारों को दिया सुझाव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में चकरघट्टा थाना इंचार्ज रमेश प्रसाद व नौगढ़ सीआरपीएफ 148 बटालियन के द्वारा नौगढ़ से तिवारीपुर तक फ्लैग मार्ग शो किए जिसमें सीआरपीएफ इंचार्ज नौगढ़ हीरालाल चौरसिया की टीम भी शामिल रही।
इस संबंध में बताया गया है कि नौगढ़ से तिवारीपुर बॉर्डर सोनभद्र तक फ्लैग मार्ग किया गया जिसमें सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि पूर्णतया सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपनी दुकान पर बैठिए दुकान पर 2 गज की दूरी का गोला बनाकर चुने से रखिए व हाथ धोने के लिए साबुन भी रखिए।
यह निर्देश चकरघट्टा थाना इंचार्ज रमेश प्रसाद के द्वारा रोड पर चलने वाले सभी जनता को यह निर्देश दिया कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए अपना अपना कार्य करते रहिए व समय को ध्यान में रखते हुए ही घर से बाहर जरूरी काम से ही निकलिए।
टीम में मुख्य रूप से उपस्थित मझगांवा चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव, एस आई राम नारायण यादव, योगेश गौतम, विनोद कुमार इत्यादि लोग रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*