नौगढ़ के जंगलों में उतरी पुलिस और पीएसी, कहा-अनजान चेहरे दिखें तो 112 पर काल करें
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक रामउजागीर एवं चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया।
शरारती तत्वों और नक्सलियों की टोह लेने के लिए पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया, गेरूहाडीह, धुसुरीया, हिनौतघाट एवं कोइलरवा हनुमान के जंगलों से गुजरते हुए चप्पे-चप्पे जंगल-झाड़ियों तथा पहाड़ियों पर सघन कांबिंग किया एवं गांव वालों से पूछताछ भी किया।
जंगलों में बने अड़ारो पर छापेमारी किया एवं जंगल में मिले राहगीरों से पूछताछ किया। चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने राहगीरों और ग्रामीणों से कहा कि अंजान चेहरे और अंजान वस्तु अगर दिखाई दे तो डायल 112 और पुलिस के सरकारी नंबरों पर फोन कर तत्काल सूचित करें। कांबिंग में चंद्रप्रभा चौकी के पुलिस और पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*