जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार में पंचायत चुनाव, नौगढ़ की सीमा पर चल रहा चेकिग अभियान

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बरती।
 

बिहार में पंचायत चुनाव

नौगढ़ की सीमा पर चल रहा चेकिग अभियान
 

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बरती। औरवाटाड़ बांध के पास बैरियर लगाकर चौकी इंचार्ज अलख नारायण सिंह ने दो प्लाटून पीएससी के साथ विशेष चेकिग अभियान चलाया।


बताते चलें कि बिहार से उत्तर प्रदेश आने जाने वाले दो पहिया, चार पहिया एवं साइकिल वालों की जांच की गयी । पंचायत चुनाव के दौरान बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासन ने यह कार्य किया। चंदौली सीमा से बिहार में प्रवेश करने वालों की न केवल जांच की बल्कि पूछताछ भी की। पैदल आने जाने वाले चरवाहों एवं सीमा पर आने वाले ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु नजर आए तो पुलिस के सरकारी नंबर या डायल 112 पर सूचित करें। 


इस दौरान पीएसी और पुलिस के जवानों ने बिहार सीमा के समीप शाहपुर, जमसोत, पथरौर, सुखदेवपुर, हथिनी, होरिला, पथरौर, सेमर साधोपुर, धोबही, सपहर, पंडी, नोनवट, देवरी कला के ग्रामीणों, जंगलों में निवास कर रहे एवं आने जाने वाले चरवाहों से पूछताछ कर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली। कहा जेल से छूटे या आपराधिक किस्म के लोगों पर स्थानीय लोग भी नजर रखें, कोई गड़बड़ी करें तो तत्काल उसकी सूचना दें, ताकि समय रहते पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सके। 


ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कोई सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंच जाएंगे। सीमा के समीप इन सभी गांव में पुलिस और पीएससी के जवान चहल कदमी देख लोग सहमे सहमे से रहे। चुनाव तक पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*