अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु रविवार को पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता, मझगाई , डूमरिया व रार्वट्सगंज थाना क्षेत्र के नागनार हरैया के जंगलों में भी संघन कांबिंग किया गया। जंगल में मिले चरवाहों से अनजान चेहरों के संचरण के बारे में पूछताछ भी किया गया।
थाना प्रभारी राजकुमार यादव के नेतृत्व में जवानों ने जंगलो के बीच प्राकृतिक पशु अड़ारो, गुफाओं , जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान जवानों ने वनवासी बस्तियों के बीच जाकर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछ-ताछ करते हुए कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे तो सरकारी नंबरों पर तुरंत सूचित करें।
कांबिंग अभियान में थाना प्रभारी राजकुमार यादव के साथ चौकी इंचार्ज औरवाटाड़, चौकी इंचार्ज हरियाबांध सहित पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*