जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जंगलों में पहुंचे एएसपी सुखराम, गांव के लोगों से कहा 112 पर करें कॉल

 

चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर बुध्दवार को दोपहर में एएसपी सुखराम भारती के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया।

अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा नक्सलियों की टोह लेने के लिए पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौडा़ ,दानोगढा़, जरहर के चप्पे-चप्पे जंगल झाड़ियों में सघन कांबिंग किया। एएसपी ने गांव के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने और आने जाने के बारे में पूछताछ किया। जवानों ने जंगलों में बने पशु अड़ारो पर छापेमारी किया।

ssp naugarh

 थानाध्यक्ष चकरघटृटा दीनदयाल पांडे ने कांबिंग के दौरान जंगलो में मिले राहगीरों, चरवाहों  से पूछताछ किया। उन्होंने गांव वालों से नक्सली संचरण रोकने में पुलिस की मदद करने को कहा। संदिग्ध व्यक्तियों के घूमते हुए दिखाई पड़ने पर डायल 112 और पुलिस अधिकारीयो मोबाइल  नंबरों पर तत्काल सूचित करने का अनुरोध किया।

कांबिंग अभियू  के दौरान चौकी इंचार्ज मझगावां  के अलावा चकरघट्टा थाना के पुलिस और पीएसी बल के जवान मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*