नौगढ़ के जंगलों में फोर्स के साथ उतरे सीओ ऑपरेशन शेषमणि पाठक
एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर कांबिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे ऑपरेशन शेषमणि पाठक ने कहा है कि अमन चैन खलल डालने वालों के बारे में लोग चौकीदार, होमगार्ड के माध्यम से भी कोई भी सूचना दे सकते हैं
कांबिंग अभियान के लिए उतरी पुलिस फोर्स
पुलिस और पीएसी बल के जवान रहे साथ
आपको बता दें कि नौगढ़ और चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लालतापुर, बसौली, डुमरिया और रिठीया से सटे जंगलों में फोर्स के साथ थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलखनारायण सिंह, नौगढ़ थाना के उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह पुलिस और पीएसी बल के साथ कांबिंग किया। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बिगाड़ने, अमन चैन में खलल डालने तथा नक्सली गतिविधि पैदा करने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की। थानाध्यक्ष अलखनारायण ने कहा कि ग्रामीण खुद या चौकीदार, होमगार्ड के माध्यम से कोई भी सूचना दे सकते हैं।
सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने कांबिंग के दौरान कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जंगली इलाकों में पुलिस के साथ सघन कांबिंग की। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए भी जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए नक्सल इलाकों में सघन कांबिंग करने का निर्देश दिया है। नक्सल एएसपी सुखराम भारती ने कहा कि प्रतिदिन नक्सल इलाकों में कांबिंग की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*