चंदौली पुलिस व पीएसी बल द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल इलाकों में की गयी काम्बिंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नौगढ नीरज सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ अलख नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में काम्बिंग की गई।
इस दौरान राहगीरों, चरवाहों, गांव वालों से सूचनाएं/अभिसूचनाएं संकलित करने के साथ ही चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण व स्थानीय थानों का नम्बर उपलब्ध कराते हुए भयमुक्त होकर रहने का संदेश भी प्रसारित किया गया।
साथ ही कहा गया कि किसी के बहकावे में न आते हुए जब कोई संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति आदि दिखे या उसकी जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल इन नम्बरों एवं स्थानीय पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया जा सकता है।
साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया। उक्त प्रकार की काम्बिंग समय-समय पर निरन्तर की जाती रहती है, ताकि लोगों का पुलिस प्रशासन पर भरोसा बना रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*