जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ इलाके में पहुंचे एएसपी, कहा.. संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो कॉल करें

एएसपी सुखराम भारती ने कहा है कि अभी जो लोग  कोविड-19 का वैक्सीन नही लगवाए हैं, वे केंद्रों पर जाकर लगवा ले। आस पास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो सूचित करें

 

नौगढ़ इलाके में पहुंचे एएसपी

कहा.. संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो कॉल करें

एएसपी सुखराम भारती ने कहा है कि अभी जो लोग  कोविड-19 का वैक्सीन नही लगवाए हैं, वे केंद्रों पर जाकर लगवा ले। आस पास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो सूचित करें।

 


चंदौली जिले के सर्किल नौगढ में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर  विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर शनिवार को पुलिस व पीएसी के जवानों ने सोनभद्र व बिहार सीमा के जंगलों में सर्च कांबिग अभियान चलाया। वनों में सघन कांबिग की और ग्रामीणों को जागरूक किया। गांव के लोगों को वैक्सीन लगाने को प्रेरित किया।


आपको बता दें कि एएसपी सुखराम भारती के नेतृत्व में  सुरक्षा बल के जवानों ने चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  पड़रिया, बैरगाढ़, धनकुवारी कला, बकुलघट्टा के जंगलों में संघन कांबिग की। संदिग्ध व्यक्तियों व नक्सल गतिविधियों के बाबत जानकारी ली। कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो सरकारी नंबरों पर तुरंत सूचित करें। 

Police search combing campaign

 एएसपी सुखराम भारती ने जंगल में बसे गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की मदद करें। वनवासियों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

इस अभियान के दौरान  थानाध्यक्ष नौगढ़ राजेश सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा  दीनदयाल पांडे सहित पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*