नौगढ़ इलाके में हमेशा बंद रहता है, यह आंगनवाड़ी केंद्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में लाख प्रयासों के बाद भी यहां के आंगनबाड़ी केन्द्र का हालचाल नहीं बदला है। जनपद चंदौली के नौगढ़ तहसील में स्थित बरबसपुर के आंगनबाड़ी अपने दीन दशा पर आंसू बहा रहा है। भले ही लाख नेताओं द्वारा अपने क्षेत्र की प्रशंसा की जा रही हो, लेकिन यहां पर केवल कागजी खानापूर्ति होती है। ग्रामीणों ने कई बार संपूर्ण समाधान दिवस व सीडीपीओ कार्यालय में शिकायत की लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। अब लोगों चेतावनी दी कि आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया तो सीडीपीओ कार्यालय का घेराव करेंगे।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह आंगनवाड़ी केंद्र कभी भी नहीं खुलता है और ग्रामीणों को यह भी पता नहीं है कि हमारी आंगनबाड़ी और सहायिका कौन है। इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि बरबसपुर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
इस आंगनबाड़ी केंद्र पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की कृपा करें ताकि हमारे गांव के बच्चों को शिक्षा व पोषाहार प्राप्त हो सके। यहां आने वाला पोषाहार कब कहां किसको बांटा जाता है किसी को पता नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*