नौगढ़ में जिलाधिकारी से गुहार लगाने आए फरियादी भागे, नेता हुए पॉजिटिव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को फरियादियों का एंटीजन किट से जांच के दौरान देवरा गांव के एक फरियादी किसान नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया और उन्हें परामर्श दिए जाने के बाद क्वारंटाइन रहने हेतु घर भेज दिया गया जबकि कोरोना की जांच होने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में गांवों से आए फरियादी जिलाधिकारी के समक्ष फरियाद किए बिना अपने-अपने घर चले गए।
हालांकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि फरियादी कम उपस्थित हो इसलिए जानबूझकर फरियादियों का टेस्ट कराया जा रहा है।
डीएम नवनीत सिंह चहल अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 प्रार्थना पत्र आए। इसमें मात्र दो मामले का ही निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए एक सप्ताह में निस्तारण कराने की हिदायत दी गई। किसानों ने धान क्रय केंद्रों की संख्या कम होने की परेशानी से रूबरू कराया। साथ ही पीसीएफ का दो केंद्र खोलने की मांग की।
आरक्षित वनभूमि पर वनकर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर अवैध कब्जा कराने और बसौली गांव के बीएलओ पर द्वेषपूर्ण तरीके से मतदाताओं का नाम सूची से काटने का आरोप लगाया गया। वहीं शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर आवंटित सभी शौचालय का निर्माण नहीं होने पर सरकारी धन की रिकवरी का आदेश दिया। साथ ही रिकवरी नहीं होने पर बीडीओ व एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी। इसके अलावा नाली, चकरोड, खाद्यान वितरण, बिजली, पानी, पेंशन योजना आदि से जुड़ी समस्याओं का प्रार्थना पत्र पड़े।
इस मौके पर सीडीओ डॉ एके श्रीवास्तव, एसपी अमित कुमार, सीएमओ डॉ आरके मिश्रा, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, पीडी पदमकांत शुक्ला, एसडीएम डा अतुल गुप्ता, सीओ आपरेशन नीरज सिंह पटेल, सहायक चकबंदी अधिकारी नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*