स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं के माथे पर प्रधान ने लगायी रोली, बांटा फल व नोटबुक
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के कारण करीब 5 माह से बंद चल रहे विकास खंड नौगढ़ के कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल मंगलवार को खुल गए। प्रधानाध्यापकों ने छात्र छात्राओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठाया और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया।
कंपोजिट विद्यालय लौवारी कला पर ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने बच्चों को रोली, चंदन लगाकर फल और नोटबुक वितरित किया।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण नए शिक्षण सत्र में एक दिन भी अभी तक विद्यालय नहीं खुला था। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोहल्ला क्लास व ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था चल रही थी। प्राथमिक विद्यालय लौवारी कला पर पहले दिन पहुंचे 30 छात्रों का ग्राम प्रधान ने रोली , चंदन लगाकर उनका स्वागत किया।
विद्यालय में शैक्षिक माहौल बनाने हेतु ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव और प्रधानाध्यापक नंदलाल गुप्ता ने संयुक्त रुप से मौसमी फल और नोटबुक प्रदान किया। इस दौरान सहायक अध्यापक अभिषेक, सुरेंद्र कुमार यादव के अलावा संतोष कुमार और लालचंद भी मौजूद थे।
इस मौके पर ए आर पी लवकुश सिंह यादव ने कहा..... कि नौगढ़ के 23 कंपोजिट तथा 22 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहले दिन प्रधानाध्यापकों के अलावा सहायक अध्यापकों तथा अनुदेशकों के पठन-पाठन का कार्य शुरू किया गया। बीएसए के निर्देश पर स्कूल आए छात्र- छात्राओं को मौसमी फल भी बांटे गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*