विश्वकर्मा समाज बुद्धिमान और ईमानदार है लेकिन संगठित नहीं है : अशोक कुमार विश्वकर्मा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में रविवार को सामाजिक एकजुटता के लिए स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जयमोहनी गांव के एमबीएम विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा समाज बुद्धिमान, ईमानदार, होशियार और मेहनती होने के बावजूद भी पिछड़ता जा रहा है और अपनी सामाजिक पहचान गौरव को खोता जा रहा है, समाज के सर्वांगीण विकास का प्रमुख आधार सामाजिक एकता है।
उन्होंने समाज के आर्थिक विकास एवं राजनैतिक भागीदारी के लिए एकजुटता और शिक्षा पर विशेष बल देते हुए सरकार से उत्तर प्रदेश में शिल्प कला बोर्ड के गठन का मांग किया है। इस अवसर पर हस्तशिल्प पहचान पत्र हेतु आवेदन फार्म का भी वितरण किया गया है।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा, डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मदन मोहन विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सुरेश प्रताप विश्वकर्मा, कोमल विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, कृष्णदेव विश्वकर्मा , विकास विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, सियाराम विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, भुवनेश्वर विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, लाल बिहारी विश्वकर्मा , भुवन विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, अंगद विश्वकर्मा ,विजेंद्र विश्वकर्मा, परमानंद विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, सनी विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, हनुमान विश्वकर्मा, रामनारायण विश्वकर्मा, कौशल विश्वकर्मा ,मदन सिंह, विवेक विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, रामलाल विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*