नौगढ़ बांध का पानी खोलने के लिए किया प्रदर्शन, पानी में खड़े होकर लगायी गुहार
नौगढ़ में कई दिनों से घुटने तक पानी जमा होने से लोग परेशान
काली मंदिर के समीप खड़ा होकर किया प्रदर्शन
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पिछले कई दिनों से घुटने तक पानी जमा होने से परेशान लोगों ने काली मंदिर के समीप खड़ा होकर प्रदर्शन किया है और इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ ब्लॉक के कोठी घाट मुख्य मार्ग पर घुटने से अधिक पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि नौगढ़ बांध का पानी खोलने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है।
जानकारी के अनुसार वहां पर मौजूद किसानों ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय में बांध का पानी खुल जाए करता था, जिससे इस जलाशय के समीप किसान खेती कर अपनी जीविकोपार्जन करते थे। अब पिछले कई सालों से जलाशय के समीप किसान अपनी खेती बारी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि यहां का अधिकांश इलाका बांध का पानी नहीं खुलने की वजह से हमेशा डूबा रहता है। यहां के आसपास के कई किसान पानी भरे होने की वजह से अपने खेत में खेती नहीं कर पाते हैं।
इतना ही नहीं पानी नहीं खुलने की वजह से बच्चे भी उसी पानी में पैदल चलकर स्कूल आया जाया करते हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या की ओर जिला और तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि नौगढ़ का बांध का पानी खोल दिए जाने से उनके इलाके में थोड़ी राहत हो जाएगी और लोग अपनी खेती बारी करने के साथ-साथ आने-जाने में सुविधा महसूस करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*