आर. के. नेत्रालय व मातृभूमि सेवा ट्रस्ट ने नौगढ़ में बाटें राहत सामग्री
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में कोरोना वायरस की बढ़ती हुई विभीषिका को देखते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवम् आर. के. नेत्रालय वाराणसी की ओर से नौगढ़ के ग्राम-देवरी कला अन्तर्गत किल्हडि़या बनवासी बस्ती जो मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर एकदम सुदूर घने जंगलों एवम् पहाड़ी रास्तों पर स्थित है। (जहा तक वाहन नहीं जा सकते हैं) और ग्राम-नोनवट के बनवासी बस्ती के कुल 160 परिवारों के जनजाति एवम् आदिवासी बस्ती में गरीब परिवारों को इस त्रासदी के समय में खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत कुमार जायसवाल ने वनवासी समाज के लोगो की लॉक डाउन के दौरान कोरोना जैसी अति संक्रमण वाली बीमारी से उनको सावधान तथा बचाव के उपाय को समझाया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला गया।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल 1/2 किलो अरहर दाल 2 पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी 1पैकट धनिया मसाला,और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क का वितरण किया गया।
और ग्रामीणो से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय।
मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के समन्वयक श्री बबलू कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को इस मुश्किल घड़ी हर जरूरत के वक्त साथ देने और किसी को भूखे ना सोने देने का आश्वासन दिया।
राहत सामग्री वितरित करने वालो में सुमंत कुमार मौर्य,सत्यानन्द रस्तोगी, डा.धनन्जय सिंह,जावेद आलम,रंजीत सिंह इत्यादि लोगो ने सहयोग प्रदान किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*