जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में आंधी पानी : बिजली गिरने से महिला समेत चार लोग झुलसे, चार बकरियों की मौत

इसी बस्ती में राजकुमार कनौजिया की पत्नी सुमन देवी घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी बिजली कड़की और तरंगों ने उसे अपने आगोश में लिया और वह चीखते-चिल्लाते हुए सो गई। आसपास के लोगों ने आशीर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
 

 जानिए कहां-कहां कड़क कर गिरी बिजली

कौन-कौन हुआ है जख्मी

दो घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक महिला समेत 4 लोग झुलस गए, जबकि चार बकरियों की भी मौत भी हो गयी है। दो  घायलों को सीएचसी नौगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।  झुलसी महिला को परिजनों ने कस्बा स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। ‌


नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी निवासी कोमल चौहान सिंह (42) पुत्र विजय चौहान बृहस्पतिवार को खेतों में काम कर रहा था।‌ दोपहर में आंधी पानी के साथ अचानक तेज बारिश होने पर अपने घर लौट रहा था, तभी बिजली कड़की और वह अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने अचेतावस्था में कोमल को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Thunder Attack

इसी बस्ती में राजकुमार कनौजिया की पत्नी सुमन देवी घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी बिजली कड़की और तरंगों ने उसे अपने आगोश में लिया और वह चीखते-चिल्लाते हुए सो गई। आसपास के लोगों ने आशीर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

वहीं मलेवर गांव  निवासी गंगा कोल (52) पुत्र लालू बारिश होने पर अपने पशुओं को बांधने के लिए घर के अंदर ले जा रहा था। ‌इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने से वह झुलस गया और चीखते चिल्लाते हुए गिर पड़ा। परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि रिठीया गांव निवासी  विजय बहादुर सिंह (65) पुत्र राम नारायण सिंह अपने बकरियों को बांधने जा रहे थे, तभी बिजली कड़की और चार बकरियों को अपने आगोश में ले लिया। बकरियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि, बिजली की तरंगों ने विजय बहादुर को जकड़ लिया और वह झुलस कर अचेत हो गये।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने चन्दौली समाचार को  बताया कि विजय बहादुर और गंगा कोल की हालत गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*