जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में गरीबों के लिए बारिश बनी आफत, हनुमानपुर, बजरडीहा में गिरे कच्चे मकान

 


चंदौली जिले के नौगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गरीबों के लिए बारिश आफत बन गई है। बारिश से आधा दर्जन कच्चे मकान धराशाई हो चुके हैं, इससे गरीबों को हजारों को नुकसान हुआ है। 


आपको बता दें कि तहसील नौगढ़ में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी पूरे दिन रुक रुककर बारिश होती रही। इससे जरूरी काम से जाने वाले लोगों को भी घरों से बाहर निकलने में काफी मुश्किल झेलनी पड़ी। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी है। गांवों में गलियां कीचड़ में तब्दील हो गई है। पुलियों के टूटने से आवागमन भी और अवरुद्ध हुआ है।

 

Rain became a disaster

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा में शनिवार की रात बारिश से कमलेश यादव,  पंचायत बसौली के हनुमानपुर गांव में  मुन्नीलाल कोल का कच्चा मकान गिर गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। मकान गिरने के दौरान मौजूद परिजन मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए, लेकिन घरों में रखा सामान खराब होने से लोगों को हजारों का नुकसान उठाना पड़ा।

 बारिश के चलते नौगढ़ में एक दर्जन कच्चे मकान गिर चुके हैं। अब गरीबों के सामने खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने की मजबूरी बन गई है। इन लोगों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*